जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत थाना बनियाठेर की चौकी संभल और मुरादाबाद बॉर्डर टी पॉइंट पर स्थित अकरौली बॉर्डर चेक पोस्ट का 5 वर्षीय कन्या के हाथों फीता काटकर एवं मन्त्रोंउच्चारण के साथ विधि विधान के तहत लोकार्पण किया गया शनिवार दोपहर 2:00 बजे के करीब चंदौसी मुरादाबाद नेशनल हाईवे रोड पर दो जनपद की बॉर्डर पर स्थित बॉर् चेक पोस्ट चौकी अकरौली का उद्घाटन किया