बुधवार को सुबह 10:30 बजे साडोरा से पूर्व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी बृजपाल छप्पर में आज चार गाड़ियों को पंजाब के लिए राहत सामग्री से रवाना किया। इस मौके पर साध्वी प्रियंका ने उन्हें हरी झंडी दे करवाना किया। उन्होंने कहा कि इनमें लोगों के घरों की जरूरत का समान है जो कि उनके लिए भेजा गया।