हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है। तालाब भरा होने के कारण नगर परिषद ने पानी का निकास कब्रिस्तान, कृष्णा कॉलोनी, श्रीजी रेजीडेंस वार्ड नंबर 43 में कर दी, जिससे कॉलोनियों में पानी भर गया, मकानों में पानी घुस गया। कब्रे भी डूब गई। लोगों का निकलना दुश्वार हो गया।