पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगपुरा के पास शनिवार स्कूल समय के दौरान विशाल 12 फिट का लंबा अजगर होने पर हड़कंप मच गया। शाम 6 बजे अध्यापक अभयदीप डिंडोर सुरपुर ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रधानाध्यापक सादिक खान ने अपने साथी अध्यापकों के साथ पहुंचे और किसी भी जनहानि ना हो यह देखते हुए अपने साथी अध्यापको के साथ रेस्कयु किया गया।