रोजगार महाकुंभ के पहले दिन इन युवाओं को जमकर समस्या हुई। हजारों की संख्या में युवाओं का जत्था एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक सिर्फ दौड़ता रहा। अयोध्या से युवाओं का कहना है - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में व्यवस्था का अभाव का कहना की और जो हैं वो गंदगी से भरे हुए हैं। वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। दैनिक भास्कर से वीडियो डाउनलोड किया गया है #barabanki #viral #barabankiupdates #viralpost #newreel