बहादुरपुरा में अधेड़ के साथ एक आरोपी ने मारपीट कर दी।दरअसल शनिवार की रोज शाम करीब 4 बजे राजपाल नामक अधेड़ ओर गटू नामक आरोपी के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया।उसी मामूली विवाद के दौरान ही गटू नामक आरोपी ने राजपाल नामक अधेड़ के साथ मारपीट कर दी मारपीट की घटना के बाद राजपाल नामक अधेड़ ने घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रबाई शुरू कर द