पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार की दोपहर करीब 3बजे झारखण्ड में यूरिया खाद की भारी कमी को गंभीर समस्या बताया है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू और गढ़वा जिले आते हैं।