कुंभलगढ़ के मॉडर्न स्कूल में घुटना भर पानी, नौनिहालों की जान जोखिम में!कुंभलगढ़: बीते दिनों हुई भारी बरसात ने कुंभलगढ़ के शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है। कुंभलगढ़ का मॉडर्न स्कूल बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया, जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों को घुटनों तक भरे पानी में अपनी कॉपी-किताबें बचाने के लिए भागना पड़ा। स्कूल के कमरों और हॉल में पानी भरने से कभी भी कोई।