नगर पंचायत कोरांव में सब्जी मंडी तिराहा पर बिजली का लोहे का खंभा जमीन के पास से पूरा टूट चुका है। एक किनारे थोड़ा सा पकड़ा हुआ है कभी भी बिजली का खंभा टूट कर जमींदोज हो सकता है। लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं। खंभे के ठीक बगल में मोबाइल की दुकान चलाने वाले ऋषभ केसरी ने बताया कि खंभे के टूटने की शिकायत कई बार बिजली अधिकारियों से की जा चुकी है।