सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। कॉलेज के PMSSY विंग की कार्डियक कैथ लैब में पहली बार एंडोवैस्कुलर न्यूरो-इंटरवेंशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई।इस जटिल और जीवन रक्षक प्रक्रिया—एंटीरियर कम्युनिकेटिंग आर्टरी एन्यूरिज्म कॉइलिंग—को टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया।