सहारनपुर में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 का दूसरा दिन रविवार को भी शांतिपूर्ण माहौल में हुई। जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर कुल 37 हजार 792 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में कुल 79 हजार 584 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। रविवार को भी दोनों पालियों में 19,896-19,896 परीक्षार्थी शामिल हुए।