उतर प्रदेश के गोरखपुर में भारतीय कम्बैट कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित कुश्ती चैम्पियनशीप2025 में नगर पंचायत कोआथ के योगिनी निवासी उदय कुमार का पुत्र आदित्य कुमार ने,अंडर 13 में 46 किलो भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।देश के 18 राज्यों के बालक व बालिका ने हिस्सा लिया था,जिसमें ओवर ऑल चैम्पियन का ताज हरियाणा,पंजाब,उतर प्रदेश,पश्चिम