पिपरई पुलिस ने सोमवार को शाम 7:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बेलई में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगा रहे हैं उसी सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और मौके से परासरी निवासी राजेंद्र उर्फ राजू उम्र 32 वर्ष कजराई निवासी वृन्दावन उम्र 24 वर्ष और बेलई निवासी रणवीर लोधी उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।