गोला नदी से गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।शव की पहचान खन्स्यु निवासी 52 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी स्व.तेज राम के रूप में हुई है,जो बीते तीन दिन पूर्व जंगल में घास काटते समय गदेरे में बह गई थी। घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे।स्थानीय लोगों ने नदी में शव देख अटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी।मौके पर sdrf भी