मिडिया को शाम 5 बजे जानकारी बताया देते उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से ऊपर निरक्षर लोगों के लिए परीक्षा का किया गया आयोजन जिसके तहत जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर में 15 वर्ष से ऊपर के उम्र के वयस्क निरक्षर बुजुर्गों को हुआ परीक्षा। यह कार्यक्रम एक केंद्र प्रायोजित योजना से है।