कनौज में सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख के दो-दो जगह वोट होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। समाज कल्याण मंत्री के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला निर्वाचन 'अधिकारी के नाम हलफनामा एडीएम को सौंपा है। उन्होंने जांच करवाकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।