गजरौला के बस्ती स्थित है प्राचीन हनुमान मंदिर जहां आयदिन होते रहते भंडारे, प्रतिदिन सायं संध्या में होता भजन कीर्तन, पांच मंगलवार प्रसाद चढ़ाने से होती है मनोकामना पूरी।इसके बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को करीब 4 बजे मंदिर के पुजारी परमेश्वर दयाल शर्मा ने बताया कि यह मंदिर करीब 85 साल पुराना है यहां पर आयदिन भक्त लोग भंडारे एवं हवन पूजन कराते रहते हैं।