69वीं जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 17 वर्ष व 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग जो कि राउमावी लसेडी के खेल मैदान पर 3 सितंबर से जारी हैं में शनिवार को प्राचार्य सुमन पूनिया ने प्रधानाचार्य नरेश बिशु के साथ निरीक्षण कर परिचय लिया तथा आज मु य रोमांचक मुकाबलों में लसेडी ने पेनल्टी शूट में खारिया को पराजित किया। सभी ने ग्रामीणों के सेवाभाव की प्रशंसा की हुटिंग जारी रही।