दरअसल निगोही थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली शबनम अपने बेटे के साथ बुधवार को बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। इसी दौरान निगोही थाना क्षेत्र के जटियापुर गांव के पास एक कर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक से बाहर तीन लोग घायल हो गए।