चित्रकूट के मानिकपुर से प्रयागराज की ओर जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन जब बरगढ़ रेल्वे स्टेशन के करीब पहुची तब एक युवक चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा पर उसके उतरते समय ट्रेन ने अपनी रफ्तार पकड़ ली अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिरे युवक के दाय पैर में गंभीर चोटें आई हैं। RPF न3 घायल को CHCमउ मव भर्ती करवाया है,घायल की पहचान गणेश नि0 जवा म0प्र0 के रूप में हुई।