कुरहा में गीतांजलि युवा क्लब द्वारा आयोजित 10 दिवसीय नॉक और फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। चंदा और अमनारी की टीम ड्रॉ रही, पेनल्टी में चंदा 3/1 से विजयी रही। विजेता को बड़ा बकरा और 2,500 रुपये, उपविजेता को छोटा बकरा और 1,100 रुपये दिए गए। अतिथियों ने खेल की भावना और फुटबॉल के महत्व पर जोर दिया।