उमरिया जिला मुख्यालय के रमपुरी बार्ड क्र 04 के निवासियों ने मुहल्ले के कुछ लोंगों के उपर अत्यंत गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाए है।बता दें की उमरिया नगर के वार्ड नंबर-4-5, खेर माता मंदिर प्रांगण के सामने कुछ असामाजिक तत्व बैठते हैं एवं आप-पास के क्षेत्र रमपुरी मोहल्ले में लगातार शांति भंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।