सोनवर्षा में भूमि विवाद को लेकर प्रशासनिक आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटने से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। फरियादी बैजू तुरहा पिछले तीन महीने से न्याय के लिए अंचल और थाना कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिल पाई है।।मामला बैजू तुरहा और भुखालु तुरहा बनाम शिवजी तुरहा, जिउत तुरहा व घुरन तुरहा के बीच जमीन विवाद से जुड़ा है।