लक्सर के हरचंदपुर गांव में बना बारातघर अब अपनी बदहाल हालत पर खून के आंसू रो रहा है विभाग द्वारा बारातघर को एक भव्य भवन के रूप में तैयार किया गया था कुछ वर्षों तक तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिला लेकिन कुछ समय बाद यह बारातघर नशेड़ियों का अड्डा बन गया धीरे-धीरे लोगों ने इसमें लगे पंखे खिड़की दरवाजे बिजली की वायर सभी सामान चोरी कर लिया और इस भव्य भवन को खंडहर