सीकर में पहली बार मातृशक्ति का पथ संचलन दर्जन भर से ज्यादा जगह हुई पुष्पवर्षा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर आज सीकर में मातृ मातृशक्ति का संचलन निकाला गया यह पहला मौका है जब सीकर में मातृशक्ति का पथ संचलन निकला हो राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से यह पथ संचलन निकाला गया पहले सीकर के बजाज रोड पर सुबह 10बजे जैनभवन में शास्त्र पूजन हुआ उस