पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हंसडीहा गोड्डा मुख्य मार्ग शास्त्री नगर के समीप बुधवार को 7 बजकर 33 मिनट पर सवारी गाड़ी जिसका नंबर जे एच 15 एन 4859 a1 बाइक नंबर जे एच 0 4 एडी 6327 के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें बाइक चालक देवदार थाना क्षेत्र के खरदाहा ग्राम निवासी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गाड़ी के पीछे बैठे योगेंद्र दास गंभीर रूप से घायल हैं।