सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार की देर शाम को एनएच 107 पर भटपुरा के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने मवेशी चरा कर लौट रहे किसान को टक्कर मार दी। हादसे में घायल किसान की सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान भटपुरा वार्ड नंबर 5 के रहने वाले 60 वर्षीय चरितर यादव के रूप में हुई है। उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं।