पथरगामा थाना क्षेत्र के कसियातरी फोरलेन पर सोमवार को 7 बजकर 10 मिनट पर ललमटिया ग्राम निवासी अमित मड़ैया अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी को लेकर अपना ससुराल पोड़ैयाहाट जा रहे थे पत्नी के गोद में आठ माह की छोटी बच्ची थी जैसे ही कसियातरी फोरलेन पर आए पथरगामा की ओर से महागामा जा रहा है बाइक चालक ने सामने से अमित मटिया के बाइक में धक्का मारा। धक्का लगता ही सड़कपर गिरक