पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथ मोड़ के पास शनिवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दूध से भरा टैंकर ऑटो और बाइक से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंकर पलटने के बाद सड़क पर दूध बहने लगा। इसके बाद स्थानीय लोग बाल्टी,बर्तन और बोतल लेकर पहुंच गए।