नवलगढ़ के गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में रविवार रात एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। नरेंद्र सैन के घर में चोरों ने सेंधमारी कर 90 हजार रुपए नकद और कीमती जेवरात चुरा लिए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय नरेंद्र की मां घर के बाहर सो रही थी। चोरों ने मकान के पीछे से खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर रखे सामान को बिखेर दिया।