कमला बलान तटबंध के किनारे बह रही नदी के उपधारा में शनिवार को एक किशोरी डुब गई। एनडीआरएफ एवं प्रशिक्षित गोताखोर तथा आपदा मित्र को किशोरी के तलाश में लगाया गया है। किशोरी पूर्वी प्रखंड के केवटगामा निवासी ओली मोहम्मद की पुत्री अफसाना खातून (14 वर्ष) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अफसाना 8-10 सहेलियों के साथ तटबंध के किनारे