श्री ओसवाल समाज संस्था कोटा का क्षमावाणी एवं तपस्वी बहुमान समारोह श्री पार्श्व कुशलधाम दानबाड़ी दादाबाडी पर रविवार दोपहर 12 को आयोजित किया गया। समारोह चातुर्मास के लिए कोटा में विराजित मंजुला श्रीजी मसा के सान्निध्य में मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष राकेश श्रीश्रीमाल गुणायचा तथा महामंत्री पंकज भंडारी ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव दासौत