साखी गांव के सरंपच के मिली भगत का आरोप है। कुछ लोगों के साथ मिल गांव का सरंपच निजी भूमि से सड़क निकलवा रहा है । साहू परिवार की यह निजी भूमि है।जिसमें विवाद हुआ है।सोमवार सुबह 9 बजे की यह घटना है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत कराया है।