जिले में किसानों की जरूरत पूरी करने के लिए शनिवार को 1595 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। कलेक्टर संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में इस उर्वरक का 70 प्रतिशत हिस्सा सहकारी संस्थाओं और समितियों को तथा 30 प्रतिशत निजी विक्रेताओं को वितरित किया जाएगा। कृषि विभाग ने बताया कि वितरण कल से शुरू होगा।