ललितपुर डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए जिले में पेयजल संबंधी शिकायतों की निस्तारण और घर-घर स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए हैं, डीएम ने जल निगम, जल संस्थान, नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की है, डीएम ने अधिकारियों को पेयजल की जांच करते हुए आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए हैं।