गुना कलेक्टर के निर्देशन में उद्यानकी विभाग ने पुष्प क्रांति पॉलीहाउस गुलाब की खेती को बढ़ावा देने शासकीय नवाचार किया है। 6 सितंबर को उपसंचालक KPS किरार ने बताया, गुना के गुलाब को स्कॉच अवार्ड 2025 के लिए अंतिम रूप से चयन कर विजेता बना है। 20 सितंबर को औपचारिक सम्मान दिल्ली में होगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन से गुलाबो का रखवा 500 एकड़ तक गुना में करेंगे।