मंलगवार दोपहर 1 बजे पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार 36 लंबित शिकायतों की जानकारी लेते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं पोर्टल की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं, अतः लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।