कुमारसेन उपमंडल के कठीन गांव के युवाओं ने अपने गांव के क्षतिग्रस्त मार्ग को बिना किसी सरकारी सहायता के स्वयं वाहन योग्य किया।बीते करीब एक सप्ताह पूर्व गांव का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। गांव के उपप्रधान जगमोहन वर्मा ने आज मंगलवार करीब 12:30 बजे बताया कि उनकी अगुवाई में दर्जन भर युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त मार्ग को वाहन योग्य बना दिया।