बुधवार को 4:15 बजे निगम प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी करते बताया कि निगम अधिकारी अनिल यादव ने आज व्यापारियों की बैठक लेते हुए उन्हें प्रतिबंधित पॉलिथीन ना बेचने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो सड़क किनारे अवैध कब्जे किए हैं और ताला लगाकर जो रेहडियो खड़िया उन्हें भी निगम के द्वारा जपत किया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी ना हो।