टाटीझरिया । देशभर में साइबर ठगी के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। जालसाज पहले ओटीपी के जरिए बैंक खाते से रुपये निकालकर ठगी को अंजाम देते थे। वहीं, अब बिना ओटीपी चंद सेकेंड में बैंक खाते से रकम गायब हो जा रहे हैं। लोगों की एक गलती और लिंक पर क्लिक करते मोबाइल का सारा एक्सेस ठगों के पास चला जाता है। ताजा मामला टाटीझरिया के अमनारी के युवक के साथ हुआ है।