अलीगढ़,पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी आ रही सामने,एक ही नाम से दर्ज मिल रहे कई-कई नाम,निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जाँच में एक ही नाम से दर्ज मिल रहे कई-कई नाम,19 अगस्त से 29 सितंबर तक डी-डुप्लीकेट सॉफ्टवेयर द्वारा बनाई जा रही सूची,संभावित डुप्लीकेट मतदाता की सत्यापन सूची हो रही तैयार,डी-डुप्लीकेट सॉफ्टवेर से BLO घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन।