पति की दीर्घायु औऱ मंगलकामनाओ के लिए महिलाओं द्वारा मंगलवार को किया गया निर्जला हरितालिका व्रत का बुधवार को सुबह 11 बजे तक समापन हो गया। महिलाओं ने नदी-जलाशयों के तट पर गौर का पूजन कर विसर्जन किया। इसके बाद महिलाओं ने तीज का कठिन व्रत तोड़कर अन्न-जल ग्रहण किया।बताया गया की भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज मनाया जाता है