उंचेहरा ब्लॉक के किसान विगत 1 माह से यूरिया खाद पाने उंचेहरा शहर के चक्कर काटने को मजबूर है।फिर भी किसानों को आवश्यकता अनुरूप यूरिया खाद नही मिल पा रही है।उसी क्रम में बुद्धवार की सुबह से किसान यूरिया खाद लेने पहुचे खरीदी केंद्र।लेकिन खाद नही मिलने से नाराज किसान आपस में ही भिड़े जिस वजह से काउंटर का फूटा ग्लास।