बटसार पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को दिन के 10 बजे से प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से रैयतों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का यह महा अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान पंचायतवार शिविर आयोजित किया जा रहे हैं. रैयत अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का आवेदन दे सकते हैं.