जन-जन के आराध्य लोक देव बाबा रामदेव जन्मोत्सव के मौके पर बैरवा युवा शक्ति संगठन द्वारा सोमवार को भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें समाजजनों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई । जुलूस में बाबा रामदेव पर चढ़ने वाली ध्वजा को विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजारा जिसकी लोगों ने पूजा-अर्चना की। मीडिया प्रभारी कुसुम कांत जारवाल ने बताया कि........