एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर सीमांत मुख्यालय में 30 और 31 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को वॉकथॉन, रस्सा कस्सी और व्यायाम का आयोजन कर खेलो का उत्सव मनाया गया। यहां उप महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार समेत अन्य मौजूद रहे।