आमला तहसील क बोरदेही थाना क्षेत्र के खारी गांव में 24 अगस्त कों 4 बजे करीब बोरदेही पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया है बोरदेही पुलिस ने बताया कि खारी गांव में जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों कों बोरदेही पुलिस पकड़ा है। उनके पास से 52 ताश के पत्ते और 27,600 रुपए जब्त किया है। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट तहत बोरदेही पुलिस ने कार्रवाई की है।