गांव जैतासर में स्थित माताजी मंदिर के पास पानी की एक जोहड़ी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। मानसिक रूप से बीमार 50 वर्षीय भैराराम पुत्र किशनाराम जाट की मौत हो गई है। जोहड़ी के पास स्थित एक पेड़ के पास उसके जूते व कपड़े मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया व उपजिला अस्प्ताल पहुंचाया। मृतक के भाई मुखराम ने पुलिस को मर्ग दर्ज करने के लिए र