गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे सुखबाना गांव में रविवार को दोपहर करीब 3बजे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान केरवा टोला निवासी शिव भुइयां की पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, गांव के पास पहाड़ी से मोरम उत्खनन के कारण एक बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था।