बस्तर प्रवास के दौरान वनमंत्री केदार कश्यप बेसोली में आयोजित वन महोत्सव में सम्मिलित हुए। जहाँ उन्होंने पीपलवांड ग्राम पंचायत में वन विभाग के जमीन पर गांव के निवासी सोन सिंह पिता पदम उम्र 48 वर्ष से वन भूमि पर किया गया कब्जा छोड़ने का आग्रह किया। आज किसान ने अपनी कब्जे की जमीन को ग्रामवासियों के समक्ष लिखित में वापस की और भविष्य में ऐसा कार्य नहीं करने की